कन्नौज : सरकार बनी तो लगवाएंगे सम्राट हर्ष की स्वर्ण प्रतिमा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा- भाजपा नेता 11 साल की उपलब्धियों की बात कर रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि जिन सड़कों, डिवाइडरों और विकास कार्यों की बातें की जा रही हैं, वे समाजवादी सरकार के समय के हैं। भाजपा तो बस अपनी नेम प्लेट लगा रही है। थोड़ी-सी जगह मिल जाए तो वहां पत्थर लगा देते हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अखिलेश ने कहा- यह सरकार और इंटेलिजेंस की बड़ी नाकामी है। अब ये सिंदूर कार्यक्रम चला रहे हैं। हमें तो लगता है कि अपनी चूक की माफी मांगने के लिए घर-घर जा रहे हैं लेकिन जनता सब देख रही है, चुनाव में सरकार को नौ-दो-ग्यारह कर देगी।

भाजपा विधायक के गांव की सड़क पर तंज

सपा प्रमुख ने हाल में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा- मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें पैर मारते ही सड़क उखड़ रही थी। ठेकेदार ने शायद नेताओं की पेट पूजा नहीं की होगी, इसलिए सड़क की क्वालिटी भी गायब थी। यह वीडियो भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के गांव का था, जहां भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर खुद सड़कों की जांच की थी।

हर्षवर्धन की लगवाएंगे सोने की प्रतिमा

जब मीडिया ने कन्नौज के पाल चौराहे पर भाजपा नेताओं द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाए जाने के वायदे पर सवाल किया, तो अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा-हमारी सरकार आई तो हम अहिल्याबाई होल्कर की सोने की प्रतिमा लगवाएंगे, साथ ही सम्राट हर्षवर्धन की भी। उन्होंने कहा- सोना 1 लाख पार कर गया है। गरीब बेटी की शादी में गहना कहां से बनवाएगा? महंगाई से लोग त्रस्त हैं।

शनिवार को अखिलेश यादव अचानक सपा जिला कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, जय कुमार तिवारी, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, प्रबल प्रताप सिंह, अनिल पाल, संतोष यादव, यश कुमार दोहरे, श्याम सिंह यादव, राम शंकर लोधी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज : उद्यमियों को समझाये गए भारतीय मानक ब्यूरो के कायदे कानून

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।   भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), लखनऊ द्वारा उद्यमी संवाद का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *