“नेता जी के हर निर्णय को छोटेसिंह जी ने माना, वे समाजवादी विचारधारा के सच्चे सिपाही थे” — अखिलेश यादव
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय छोटे सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी और उनके निधन को समाजवादी आंदोलन के लिए एक गहरा आघात बताया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, “छोटे सिंह जी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बेहद करीबी रहे। उन्होंने नेता जी की हर बात, हर निर्णय को स्वीकारा और समाजवाद की भावना को जमीनी स्तर तक ले जाने का कार्य किया। उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।”
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जब अखिलेश यादव का काफिला आईटीआई के निकट पहुंचा, तो उन्होंने समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह यादव के आवास पर रुककर पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, पूर्व प्रधान राजन यादव (देवरामपुर), पार्टी के संस्थापक सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव, विजय अनुरागी, संजीव अंबेडकर, अनमोल यादव, विजेन्द्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्री यादव ने फर्रुखाबाद की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठन की सक्रियता और आगामी चुनावी रणनीति पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने सुझाव मांगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। यह मुलाकात पूरी तरह अनौपचारिक रही, लेकिन कार्यकर्ताओं के लिए यह एक बड़े प्रेरणा क्षण के रूप में देखी गई।
इस मौके पर अखिलेश यादव गाड़ी से बाहर निकले और कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीयता पूर्वक बातचीत की, साथ ही फोटो खिंचवाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। यह मुलाकात साबित करती है कि समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ गहरे संबंध बनाए हुए है।