कन्नौज : बधाई के पात्र हैं प्रयागराज तक मैराथन यात्रा करने वाले युवा : डॉ अरविंद

सम्राट हर्षबर्द्धन दानोत्सव समिति के तत्ववधान में संपन्न हुआ सम्मान समारोह ।

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुधवार को जी टी रोड कन्नौज स्थित पर्यटक आवास गृह में सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव समिति कन्नौज द्वारा कन्नौज से प्रयागराज तक दौड़कर यात्रा पूरी करने वाले कन्नौज की माटी में जन्मे वीर युवाओं को प्रशस्ति पत्र एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अथिति अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि प्रयागराज तक मैराथन यात्रा करने वाले युवा बधाई के पात्र हैं । 

 कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । तत्पश्चात समिति के सभी पदाधिकारियों को मंच पर स्थान देने के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वे सभी धावक जिन्होंने 1 फरवरी से 4 फरवरी तक संपन्न हुई सम्राट हषर्वर्धन दानोत्सव यात्रा में शामिल होकर कन्नौज से प्रयागराज तक लगभग 280 किलोमीटर की यात्रा अपने कदमों से नापी थी मुख्य रूप से मौजूद रहे । सभी को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान समिति के मुख्य संरक्षक डॉ सुशील राकेश शर्मा ने धावकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि मां गंगा ने नवाब सिंह के सपने को पूरा किया है । तभी तो इतनी बड़ी संख्या में हम लोग एकत्रित होकर प्रयागराज तक पहुंचे और इतिहास में वर्णित सम्राट हर्ष की दानोत्सव यात्रा की परम्परा को कायम करने में सफल हुए है । समिति के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार स्मरजित अग्निहोत्री ने सभी धावकों को आशीर्वाद के साथ कहाकि समिति द्वारा प्रयागराज तक ले जाई गई ऐतिहासिक यात्रा की सफलता ने कन्नौज का गौरव बढ़ाया है । 

समिति के संरक्षक नवाब सिंह यादव ने कहा कि कन्नौज का इतिहास पराक्रमी और दानवीरों का है । कन्नौज के युवा हर हाल में उन परंपराओं को जीवित रखने का काम करेंगे । कन्नौज हमारी जन्म भूमि है और इसका हम पर कर्ज है । इसलिए इसकी सेवा के लिए हम हमेशा तन मन धन से सदैव तत्पर रहते हैं । समिति के उपाध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि यात्रा ऐतिहासिक रही है । सभी धावकों पर हमे गर्व है । इसलिए हमारी समिति सभी धावकों का सम्मान करके गौरवान्वित महसूस कर रही है । समिति के संरक्षक अजय पाण्डेय ने सभी धावकों को आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम का संचालन सम्राट हर्षवर्धन दानोत्सव समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दुबे ने किया । इस दौरान समिति के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, मनोज शुक्ला, संतोष त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर एन मिश्रा, संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र यादव, अमित दुबे, विष्णु शुक्ल , धर्मवीर पाल,  सतेंद्र यादव, रमेश यादव,अरविंद यादव,रामवीर कठेरिया, आल्हा गायक संग्राम सिंह व समिति के मीडिया प्रभारी उमेश चंद्र द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *