फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाने जाने वाले रास्तों पर निर्माण कार्य न कराये जाने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ क्षेत्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
श्रद्धालुओं एंव आमजनमानस को राहत पहुंचाने एंव समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर आज हिन्दू युवा वाहिनी कलेक्ट्रट स्थित जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंची। जहां जितेन्द्र अग्रवाल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद नगर के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुगांव देवी मंदिर के दोनों ओर अमर रेस्टोरेंट से लेकर काली देवी मंदिर तक 25-25 फिट चैड़ी फुटपाथ व नाली का निर्माण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि गुरुगांव देवी मंदिर के सामने फुटपाथ व नाली निर्माण व पार्किंग स्थल बनाये जाने को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर उन्होने जिला पंचायत को आदेशित भी किया था। जिला पंचायत के जेई द्वारा स्टीमेट बनाने के लिए सर्वे किया गया जिस पर नगर पालिका का स्वागत द्वार बोर्ड गुरुगांव देवी मंदिर के आगे अमर रस्टोरेंट के बाहर लगा हुआ था। जिस पर जिला पंचायत ने फुटपाथ निर्माण कराने से मना कर दिया और कहा कि यह क्षेत्र नगर पालिका क्षेत्र की सीमा में है। जिसके उपरांत हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी ने पालिका अध्यक्ष पति से बात की तो उन्होने बताया कि मैं निर्माण कार्य नहीं करवा पाऊगंा। स्वागत द्वार बोर्ड अमर रेस्टोरेंट के आगे लगा हुआ है।
अमर रेस्टोरेंट के बाहर स्वागत द्वार बोर्ड लगे होने की वजह से विभाग के लोग वहां पर विकास कार्य कराने से कतरा रहें हैं। जबकि पालिका अध्यक्षा उस पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैै, यह सिर्फ उनकी ओछी भावना का परिचायक है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …