‘‘होली और शब-ए-बारात को लेकर प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी पर्व को लेकर शांति समिति बैठक कर चिकित्सीय सुविधाओं, अराजकता फैलाने वालो को दंडित किये जाने, नशे की हालत में वाहन का संचालन न करने एंव पर्व को सौहार्द एंव शांतिप्रिय ढंग से मनाये जाने की अपील करते हुए सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बतादें कि आगामी पर्व होली और शब-ए-बारात के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने संयुक्त रूप से फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न धर्मों के धर्म गुरू एंव संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद फर्रुखाबाद शान्ति प्रिय जनपद है, यहां पर सभी पर्व शांति एंव सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई करवायी जाये। उन्होने कहा कि जहां-जहां पर होलिका दहन की जाती है, वहॉ पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायी जाये। सबंधित एसडीएम और सीओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसी के साथ ही शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग की भी साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करायी जाये। कहा कि विद्युत विभाग यह सुनिश्चित करें कि झुके हुये पोल एंव लटकते विद्युत तारों को चिन्हित कर सही करायें, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न होने पाये। कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार आगामी पर्व में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में 3 दिवस 24 घण्टे विद्युत की निर्वाध आपूर्ति करने के निर्देश दिये हैं।
श्री सिंह ने कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाये। कहा कि संभ्रान्त नागरिकों का यह दायित्व है कि विशेष ध्यान देकर युवावस्था के 20 से 25 वर्ष के युवा वर्ग को शराब से दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करें। कहा कि नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति द्वारा वाहन चलाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि छुटपुट मामलों का स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी के साथ समाधान करा कर समाज के संभ्रांत नागरिक होने का परिचय दें। त्योहारों में नई परंपरा शुरू करने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए अपने आसपास किसी भी रूप में नई परंपरा का प्रचलन प्रारंभ न होने दें। उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान में रखते हुये 24 घण्टे आकस्मिक चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध की जाये इस बात का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि त्योहारों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं इसके लिए जरूरी है कि संभ्रांत जन जिम्मेदारी दिखाएं और ऐसे लोगों को समझाएं। क्योंकि इससे उस व्यक्ति के लिए तो जीवन का संकट उत्पन्न होता ही है साथ ही उसके परिवार के सामने भी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। कहा कि आगामी पर्व में सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था है। अगर कोई भी घटना घटित होती है, तो संबंधित थाने अथवा 112 पर अवगत करायें। कहा कि माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वो पर पैनी नजर रखी जाये।