फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रंगो के त्यौहार होली पर्व के चलते आज सदर तहसील में अधिवक्ताओं एंव समस्त दस्तावेज लेखकगणों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एंव विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव व तहसीलदार श्रद्धा पांडे रहीं। समारोह का आयोजन अधिवक्ता संजय चावला के कार्यालय पर किया किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि रंगो का त्यौहार होली पर्व आपसी भाईचारा,प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। वहीं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिहं यादव ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एड0 अनुराग तिवारी, एड0 राकेश चावला,उमाशंकर कटियार,मनोज त्रिवेदी,सतेन्द्र प्रकाश वाजपेई, एड0 योगेश चन्द्र दीक्षित, एड0 परवेज अली आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
