फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तमिलनाडू में हैलीकाप्टर क्रैश के चलते दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 13 अधिकारीगणों को आज हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक एंव अन्य पदाधिकारियोें के साथ पहुंच कर लाल दरवाजा स्थित फब्बारें के पास पहुंच कर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। जिसके उपरांत पदाधिकारियों ने घुमना तक कैंडल मार्च निकाला और मांग की सीडीएस विपिन रावत को मरणोंपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाए।
इस अवसर पर विमलेश मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य अधिकारी गणों को नमन करता हूं। उन्होने अपने कार्यकाल में घुसपैठियों के छक्के उड़ाये। उन्होने कहा था कि हमारा सबसे बड़ा दुश्मन चीन है हमें सर्तक रहने की जरुरत है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सौरभ मिश्रा,संास्कृतिक प्रकोष्ठ केे जिलाध्यक्ष अक्षय अरोड़ा,गौरक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …