अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में 13 नवंबर को पहुंचेगी चाचा शिवपाल की सामाजिक परिवर्तन यात्रा

लखनऊ। (आवाज न्यूज व्यूरो) अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ 13 नवंबर को प्रसपा सुप्रीमों चाचा शिवपाल सिंह यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचेगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ आजमगढ़ के एक होटल में बैठक कर तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान लखीमपुर की घटना पर विपक्षी दलों के नेताओं को रोके जाने के मीडिया के सवाल पर कहा कि सरकार क्यों लखीमपुर की घटना की पहरेदारी कर रही है? इस सरकार में लोकलाज खत्म हो गया है। यह सरकार लोकलाज का खुला उल्लंघन कर रही है।
प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी तक सपा-बसपा, सपा-कांग्रेस ने गठबंधन करके देख लिया। यह गठबंधन इसलिए सफल नहीं हुआ क्योंकि शिवपाल यादव साथ नहीं थे। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए सभी गैर भाजपा वाले दलों को एक साथ आना होगा और हम निश्चित रूप से भाजपा को हराकर इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
श्रीमिश्रा ने बताया कि प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन यात्रा आजमगढ़ जिले में 13 नवम्बर को पहुंचेगी और 14 तक रहेगी। इस यात्रा के माध्यम से सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। यह सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में असफल साबित हो रही है।
अखिलेश यादव द्वारा बार-बार 400 सीटें जीते जाने के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में कोई छोटा-बड़ा नही होता है। पूरे प्रदेश में लगातार ईकाईयों का गठन किया जा रहा है और मजबूती के साथ हम लोग चुनाव लड़ेगें।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *