कन्नौज : कन्नौज सांसद के बड़े भाई प्रसून का डेंगू से निधन

महादेवी घाट पर शोकाकुल जनसैलाब के बीच पंचतत्व में विलीन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कन्नौज  के सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई प्रसून पाठक की उपचार के दौरान शुक्रवार को देर शाम  लखनऊ के मेदांता अस्पताल में दुखद मौत हो गई। सांसद के भाई की मौत की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को महादेवी गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, बुद्धिजीवियो, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिवार ढांढस बंधाया। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई प्रसून पाठक बुखार से पीड़ित चल रहे थे। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर परिजनों ने पहले उन्हें कानपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया झाब कई इन चले इलाज के बावजूद राहत नही मिलने पर उन्हें लखनऊ के मेंदांता में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की देर शाम डेंगू के उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सांसद सुब्रत पाठक ने ट्विटर पर स्वयम ही यह जानकारी दी। मौत की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। आज प्रातः से ही सांसद के पठकाना स्थित आवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया। लोकप्रिय और हंसमुख जनप्रतिनिधि के रूप में पहचान रखने वाले प्रसून ने स्थानीय पीएसएम डिग्री कालेज की छात्र राजनीति से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। आज महादेवी घाट पर उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *