राजेपुर थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस : तीन स्कूलों में चोरी की घटना को दिया अजांम

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो  राजेपुर थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस बढ गया है। उन्होंने तीन स्कूलों में चोरी की घटना को अजांम दिया है।
ब्लाक राजेपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने कक्ष, मेन गेट,बरामदा, अतिरिक्त कक्षा तथा अन्य कक्षों के ताले तोड़ डाले। और रसोई घर के बर्तन गायब कर दिए।
राजेपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य नीता शाक्य ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में दिनांक 18 मार्च की रात चोरी की घटना घटित हुई। जिसकी सूचना सुबह 7ः45 पर ग्रामीणों द्वारा 19 मार्च को उन्हें दी गई। घटना की सूचना पाकर वह विद्यालय पहुंची। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा, मेन गेट,बरामदा,अतिरिक्त कक्षा व कक्ष डायनेमिक रूम के ताले टूटे पाए गए और रसोई घर के सभी बर्तन व गैस सिलेंडर गायब मिले। उन्होंने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा है कि इस घटना पर शीघ्र कार्रवाई करने की कृपा की जाए। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा तहरीर ले ली गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें धारा 457, 380 में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरती मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा निवासी पांचाल घाट पूर्णागिरि धाम फर्रुखाबाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय मड़ैया तोफिक ब्लाक राजेपुर फर्रुखाबाद में कार्यरत हैं। जिन्होंने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि दिनांक 18 मार्च को रात्रि के समय अज्ञात चोर मेरे स्कूल प्राथमिक विद्यालय मड़ैया तौफीक के मेन गेट, कमरों व रसोईया के ताले तोड़कर रसोईघर से गैस सिलेंडर भागोना चोरी करके ले गए। मुझे यह सूचना ग्राम तोफिक के स्कूल में कार्यरत रसोईया अंजलि और उर्मिला के जरिए दूरभाष के माध्यम से दी गई। उन्होंने बताया कि सूचना देते ही गांव मौके पर पहुंची। थाने में तहरीर देते हुए एसएचओ संत प्रकाश पटेल से चोरों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया। विकासखंड राजेपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़ दिया गया। इसमें प्रार्थिनी कविता ने थाना राजेपुर में लिखित तहरीर देते हुए कहा है कि अज्ञात चोरों द्वारा प्राथमिक विद्यालय गांधी का ताला तोड़ दिया गया। जिसकी सूचना उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा 19 मार्च को प्रातः फोन द्वारा दी गई। उक्त सूचना पाकर प्रार्थिनी तत्काल विद्यालय पहुंची। प्रार्थिनी को ताले टूटे मिले। सामान देखने पर बड़ा भगौना ढक्कन सहित गायब मिला। प्रार्थनीय ने निवेदन करते हुए कहा है कि उक्त के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करके चोरी किए हुए माल को दिलवाने हेतु कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

Check Also

कन्नौज :  कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *