फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन (समापन दिवस) को स्वयंसेवकों ने कानूनी साक्षरता जागरुकता अभियान के रुप में प्रभात फेरी निकाली। स्वयंसेवकों ने करेंगे हम सब यही कल्पना, शिक्षित पूरे देश को करना। जहां न हो साक्षरता का वास, कैसे हो उस देश का विकास एवं साक्षरता हमें जगाती है, शोषण से बचाती है। आदि नारे लगाते हुए समूचे गांव वासियों को साक्षर होने हेतु प्रेरित किया कि वे समाज के हरएक व्यक्ति को जागरूक करें। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डा. सुन्दर लाल के निर्देशन में सभी स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से दैनिक सत्रों का प्रारम्भ किया गया। योगाभ्यास के माध्यम से शिविर परिसर को अध्यात्मिक वातावरण में परवर्तित किया गया जिसमें एकाग्रता के साथ कैसे अध्ययन किया जाय, अध्ययन दिनचर्या को कैसे व्यवस्थित किया जाय तथा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आध्यात्म की आवश्यकता आदि पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने राष्ट्रवादी विचारों से सभी स्वयंसेवकों को लाभांवित करते हुए नेतृत्व क्षमता विकास, व्यक्तिव विकास और संप्रेषण क्षमता पर एक विस्तृत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यदि हम अपनी समस्याएं सुलझाने के लिए स्वयं तत्पर नहीं है तो हम स्वयं एक बड़ी समस्या बन जाते हैं। अतः हम सभी को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ जीवन जीना चाहिए क्योंकि जीवन अपने आप में एक लक्ष्य है। कार्यक्रम अधिकारी जी ने सभी स्वयंसेवकों एवं अतिथियों के साथ कुछ लेना न देना मगन रहना भजन को गुनगुनाया जिससे सभागार आनंदित हो उठा। शिक्षण सत्र में महाविद्यालय के डॉ. प्रियांशु गुप्ता ने कानूनी साक्षरता विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रेरित करने हेतु एक गीत भी सुनाया। शिविर के बौद्धिक सत्र में डी. एन. महाविद्यालय फतेह. फर्रुखाबाद के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार गर्ग ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी बारीकियों के विषय में अवगत कराया। उन्होंने नेतृत्व क्षमता विकास पर एक विस्तृत भाषण प्रस्तुत भी किया। भारतीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद के प्राचार्य डॉ. रमन सचान ने छात्र/छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में लगन से कार्य करने पर विशेष अवसर प्राप्ति हेतु जानकारियां उपलब्ध कराईं तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करने पर जोर दिया। बद्री विशाल महाविद्यालय के डा. सुरेन्द्र सिंह ने नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। एन. ए. के. पी. डिग्री कॉलेज की डा. शिल्पी मिश्रा ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषेश शिविर में सातों दिन लगन से कार्य करने पर प्रसंशा की तथा नेतृत्व क्षमता एवं नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त भी किए। डा. अनुपम अवस्थी ने नेतृत्व क्षमता के आठ मूल तत्व बताते हुए सभी स्वयंसेवकों को भविष्य में लगन से लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शालिनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वयंसेवकों एवं छात्र/छात्राओं को लगन से मेहनत करते हुए नेतृत्व क्षमता पैदा करने हेतु प्रेरित किया सात दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत एकता और लगन के साथ किए गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। प्राचार्या जी ने छात्रों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत भजन संध्या, देशभक्ति गीत एवं लोक गीत आदि के साथ सम्पन्न हुआ। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं राष्ट्रगान के साथ अन्तिम सत्र का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. अमित कुमार, डा. सतेन्द्र कुमार के अतिरिक्त पत्रकार बन्धु की उपस्थित भी सराहनीय रही छात्र/ छात्राओं में आयुष, शिल्पी, शिवानी, राहुल वर्मा, अरुण सूर्यवंशी, रोशनी, आकांक्षा, प्रियांशु कटियार, अमित, प्रियांशु, अंकित, सूर्यकान्त, सुमित, अंजली, पूजा, स्नेहलता, शिवानी, अमृता, अनुरुद्ध, लालू, अंशी, शिखा, सत्यम, शिवि, पूजा, वैभव, राज, हिमांशु, अंकित, लालू, मैनुद्दीन, उपासना, विंपल अनूप सिंह, खुशी, आदि उपस्थित रहे।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …