कन्नौज : पिछड़ा वर्ग के लाखों आवेदन निरस्त होने पर विद्यार्थी परिषद ने जताया रोष

मंत्री से मिलकर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री से मुलाकात की।

राज्य के पौने तीन लाख ओबीसी वर्ग के छात्रों के स्कालरशिप आवेदन निरस्त करने किए जाने पर रोष प्रकट किया। राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री ने प्रांत छात्र प्रमुख त्रिशांकी तिवारी, विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, साहिल चौरसिया, गोपाल मिश्रा, मयंक पासवान, दिग्विजय सिंह, अभिषेक राठौर ने राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप से कानपुर में मुलाकात की।

विक्रांत अग्निहोत्री ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए प्रदेश में ओबीसी वर्ग के छात्रों के 2 लाख 73 हजार 489 आवेदन निरस्त कर दिए गए। जिस कारण कई मेधावी छात्रों के पढ़ाई जारी रखने के सपने टूटने लग गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि छात्रों के न्याय न मिला। तो वह लोग बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेन्द्र कश्यप को बताया कि विश्वविद्यालयों की एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन को लेकर लापरवाही बरती गई। जिसका खामियाजा ओबीसी वर्ग के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। संगठन के नेताओं ने बताया कि निर्धारित समय के अनुसार 31 जनवरी को पोर्टल लाक किया जाना था लेकिन एजेंसी की लापरवाही के कारण समय से पोर्टल लाक नहीं किया गया। जिस कारण समय से आवेदन नहीं हो सके। इसके लिए एजेंसी के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *