कन्नौज : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ओर से खेल प्रतियोगिता आयोजित

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर, इंदरगढ़ में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की खेलों में सामूहिक भागीदारी के प्रोत्साहन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

  कार्यक्रम में  सभी प्रतिभागियों को  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैप व बैच का वितरण किया गया।  विद्यालय स्टाफ और उपस्थिति जनमानस द्वारा 100,200,400 मीटर दौड़, लांग जम्प, कब्बड्डी, खो, खो  आदि खेलो मे प्रतिभाग कर रही बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु संदेश दिया गया कि आप लोग अपने स्कूल गांव जनपद का नाम रौशन करेंगी तो देश का भी नाम रौशन करेंगी इस लिए बिना हिचकिचाहट के अपनी बात रखे और गांव जनपद मे फैली कुरुतियों एवं रुढ़वादिता को समाप्त करने मे भी बढ़ कर हिस्सा ले। अंत मे सम्पन्न प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाली बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बन्धित प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह,मेडल,और प्रशस्ति पत्र बाटे गए।

कार्यक्रम मे वाल संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, परामर्श दाता श्री अजीत राठौर चाइल्ड लाइन से  तौकीर अहमद, संबंधित विधायलय से प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान, स्पोर्ट टीचर जन्मेर सिंह, वालिटियर जानू आदि उपस्थित रहे।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *