फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला जेल फतेहगढ़ में आज सुबह अचानक बंदी भड़क गये और उन्होंने जमकर बबाल किया और जेल को अपने कब्जे में लेकर फायरिंग,पत्थर बाजी व आगजनी कर दी, जिससे जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने जिले के आलाधिकारियों को आनन फानन में सूचना दी,जिसके बाद भारी प्रलिस बल के साथ आलाधिकारियों मौके पर पहुंच गये,जो हालात काबू करने में जुटे हैं। जेल के भीतर से धुंआ निकलते हुए देखा गया।
बताते चलें कि फतेहगढ़ जिला जेल में सुबह जेल खुलने के बाद से बंदी अचानक उग्र हो गये। देखते ही देखते बंदियों नें हंगामा काटना शुरु कर दिया। भड़के बंदियों ने जिला जेल पर कब्जा कर लिया जिससे जेल अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। बन्दियों ने जेल में जमकर बबाल मचाया। उन्होंने फायरिंग,पत्थर बाजी व आगजनी कर दी। पहले तो जेल प्रशासन ने बंदियों पर काबू पाने की कोशिश की मगर जब हालात बेकाबू हो गये तब उन्होंने जिले के आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिस पर भारी पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा एंव नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचेे। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंच गयीं। करीब सभी थानों का फोर्स व एसओजी टीम भी मौके पर आ गयी। जेल के भीतर से फायरिंग की आवाजें बाहर आ रही थी। खबर लिखे जाने तक जेल के भीतर हालत बेकाबू बने हुए हैं। बंदियों और पुलिस कर्मियों के बीच मोर्चा बंदी चल रही है। जेल के भीतर बबाल पनपा कैसे यह जाँच का विषय है। फिलहाल सूत्रों की माने तो जेल के भीतर पुलिस की पिटाई भी हो गयी है। पता चला है किसी बंदी की बीमारी से मौत के बाद कैदी भड़के हैं। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि कैदी के मरनें की नही हुई है। जेल में पथराव से थाना मऊदरवाजा का एक सिपाही के घायल होने की सूचना है जिसे इलाज के लिये भेजा गया है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …