फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी के संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुन्दर लाल द्वारा निर्देशित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य सात दिवसीय विशेष शिविर की समीक्षा करना रहा। जिसके अंतर्गत गांव निनौआ में हुए बदलाव, शैक्षिक परिवर्तन एवं विभिन्न अभियानों का मूल्यांकन किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने गांव निनौवा में प्राप्त उपलब्धियों और परिवर्तन की समीक्षा भी की। इस निमित्त शिक्षा के प्रति जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसामान्य को कैसे प्रेरित किया जाय आदि की रूपरेखा बनाकर घर-घर संदेश प्रेषण ही शिविर का मुख्य उद्देश्य रहा। विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न विषय वस्तुओं पर कार्य किए। जिनमें महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, साइबर सुरक्षा जागरूकता, आपदा प्रबंधन एवं वृक्षारोपण, कानूनी साक्षरता एवं नेतृत्व क्षमता, जीवन कौशल आदि प्रमुख थी। दिनांक 31 मार्च 2023 के एक दिवसीय शिविर द्वारा की गई समीक्षा से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त विषयों में से कुछ में स्वयंसेवकों को सफलता मिली किन्तु कुछ में अभी भी कार्य करने की आवश्यकता है। जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता विकास, योग एवं एकाग्रता आदि में ज्यादा प्रेरित हुए। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत एवं राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी आदि के अतिरिक्त छात्र शिल्पी, शिवानी, अरुण, रोशनी, प्रियांशु , अमित, गौरव, सूर्यकान्त, सुमित, अंजली, पूजा, स्नेहलता, शिवानी, अमृता, अनुरुद्ध, लालू, अंशी, शिखा, सत्यम, शिवि, उपासना, अंबुज, विनय, विशाल, वैभव आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …