कन्नौज : आठ नगर निकाय, 138 वार्ड, को 12 जोन और 42 सेक्टर में बांट कर होगा चुनाव

सभी तैयारियों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने की विंदुवार समीक्षा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आयोग के निर्देशों का अक्षरश पालन सुनिश्चित किया जाये। उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जाये। बच्चों व वृद्वजनों की अवस्था को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समयावधि में सभी व्यवस्था पूर्ण करे। मतदान कार्मिकों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। मीडिया निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था कलेक्ट्रेट में रखी जाए। यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभाग के समस्त मतदान कार्मिकों के डाटा फीडिंग तथा पूर्व में फींड डाटा का रिकार्ड लेकर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का डाटा हटा दिया जाये, तथा आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें नवनियुक्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने पदीय दायित्वों के साथ-साथ निर्वाचन में सौपे गये महत्वपूर्ण दायित्वों को पूर्ण निष्ठा एंव लगन के साथ निर्वहन करेगें। कहा कि निर्वाचन संबंधित प्रत्येक कार्यों में समयबद्वता का विशेष महत्व है। उन्होनें निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा आवश्कतानुसार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी। 

बताया गया कि जनपद में 8 नगर पालिका/पंचायतें है जिसमें 138 वार्ड, 118 मतदान केन्द्र, 312 मतदान स्थल है, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु 8 रिटर्निंग अफसर एंव 16 सहायक रिटर्निंग अफसरों को नियुक्त किया गया है तथा सदस्य पद हेतु 27 रिटर्निंग अफसर एंव 27 सहायक रिटर्निंग अफसरों को नियुक्त किया गया है। समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों को 12 जोन एंव 42 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 12 जोनल मजिस्ट्रेट एंव 42 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। जनपद में 33 मतदेय स्थल, 12 केन्द्र अति संवेदनशील प्लस, 141 मतदेय स्थल, 53 केन्द्र अति संवेदनशील, 97 मतदेय स्थल, 38 केन्द्र संवेदनशील तथा 41 सामान्य मतदेय स्थल 15 केन्द्र है, इस प्रकार जनपद में 118 केन्द्र व 312 मतदान स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिस पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। 

इसी प्रकार तहसील कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ में नामांकन स्थल तहसील प्रांगण प्रस्तावित है। पार्टी रवानगी स्थल कन्नौज की पीएसएमपीजी कालेज कन्नौज, छिबरामऊ की नेहरू काॅलेज छिबरामऊ, एंव तिर्वा की डी0एन कालेज तिर्वा से होंगी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *