बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कल 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु नोडल अधिकारी विश्वम्भर प्रसाद की अध्यक्षता में मोटर दुघर्टना प्रतिकर प्रकरणों के निस्तारण हेतु आज नवीन न्यायालय परिसर के सयुक्त सभागार में प्री-ट्रायल बैठक आयोजन किया गया। बैठक में अपर जिला जज मुकेश सिंह, अपर जिला जज शिव कुमार तिवारी, तथा नितिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मौजूद रही। आज बैठक में एम0ए0सी0पी0 के मामलों के पक्षकार भी उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागी /अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सभी अधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अवगत कराया गया कि कल आयोंजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक लम्बित मामलो को चिन्हित करते हुए नियत कराकर उनके निस्तारण का समग्र व सार्थक प्रयास सुनिश्चित करें। जनपद न्यायाधीश कन्नौज के निर्देश के अनुक्रम में आज नितिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।श्रीमती राजन द्वारा बताया गया कि जो बंदी अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त करने में समक्ष नही है उन बंदियो द्वारा जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है तथा अपने वाद से सम्बन्धित प्रकरण हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते है। जेल अधीक्षक द्वारा सचिव को बताया गया कि वर्तमान समय में जिला कारागार कन्नौज में पुरूष 727 व 182 महिला व व 3 बच्चों है। कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रथम डोज 1523 पुरूष व 76 महिलाओं को तथा द्वितीय डोज 938 पुरूष व 38 महिलाओं को लगवाये जा चुके है। बंदियांे को खाने पीने, तथा रहने की उचित व्यवस्था की गयी है।श्रीमती नितिका राजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा जिला करागार कन्नौज की बैरिको का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गयी। अस्पताल में बीमार बंदियों को भी मुफ्त विधिक सेवा के बारे में बताया गया।