भाजपा दिव्यांग जनों एवं विकलांगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए संकल्पित : डॉ अरुण पाठक

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा मुख्यालय पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के अंतर्गत दिव्यांगजन सम्मान समारोह जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य किसी के रूप में जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक एवं मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ सह संयोजक अनुपमा जैन ने दिव्यांग जनों को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम उपस्थित 258 दिव्यांग जनों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने दिव्यांग जनों को संकल्प दिलाकर 2022 में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कहा भाजपा सरकार दिव्यांग जनों एवं विकलांगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए संकल्पित है उन्होंने बताया प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों के लिए शादी प्रोत्साहन योजना जिसके अंतर्गत दिव्यांग पुरुष को 15000 और महिला को 20000 की राशि दी जा रही है विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत 300 से बढ़ाकर 500 किया गया है प्रदेश सरकार द्वारा विकलांग बिजनेस लोन कुष्ठअवस्था पेंशन योजना विकलांग आश्रित योजना एवं राज्य परिवहन विभाग द्वारा विकलांगों एवं दिव्यांगों को निशुल्क यात्रा व्यवस्था दी जा रही है दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए सरकार राज्य स्तरीय पुरस्कार के रुप में 25000 दे रही है। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद दिव्यांग जनों के जीवन में नई आशा की किरण जगी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दिव्यांगों एवं विकलांगों का चयन करवा कर सभी को निशुल्क ट्राई साइकिल व्हीलचेयर जैसे उपकरण उपलब्ध कराएं हैं प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार बनने के बाद दिव्यांगों एवं विकलांगों के जीवन को और व्यवस्थित किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक आशीष दुबे उर्फ छोटू ने किया। दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक अभिषेक त्रिवेदी ने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक विनोद वर्मा डॉक्टर अमूल्य गंगवार जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *