कन्नौज : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आये 72 हज़ार 605 दावे और आपत्तियां

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद व प्रदेश में निष्पक्ष मतदान कराना भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है। जनता को सजग बनाये जाने हेतु विभिन्न स्तरों पर किये जा रहे सार्थक प्रयास के चलते जनपद में 72605 नव मतदाता बनने के दावे/आपत्ति प्राप्त हुई है। बदले हुए बूथों की जानकारी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाए। यह उद्गार आज अपर आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर राजा राम एवं जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अहर्ता दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु राजनैतिक दलों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को व्यक्ति किये गए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 के उपरांत दावे/आपत्ति दाखिल करने की सीमा 05 दिसम्बर 2021 तक बधाई गयी। इसके उपरांत दावे/आपत्ति का निस्तारण दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को करने के उपरांत 05 जनवरी 2022 तक निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।  उन्होंने समस्त राजनीतिक दलों के सदस्यों को बताया कि इस दौरान जनपद में दिनांक 5 दिसंबर 2021 तक कुल 72605 दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्म 6 की संख्या 49238 है जिसमें 18 से 19 वर्ष के 14713 फॉर्म एवं महिलाओं के 24899 फॉर्म 6 प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 19446 फॉर्म 07 मैं मृतक हेतु 12006 शिफ्टेड हेतु 4452 एवं डुप्लीकेट हेतु 2988 फॉर्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 2414 फॉर्म 8 एवं 1507 फॉर्म 8ए प्राप्त हुए हैं जिनमें से अभी तक 35381 फॉर्म का स्थलीय सत्यापन कराया जा चुका है जिसके उपरांत समस्त तहसीलों में कुल 165 फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं एवं ई0आर0ओ0 नेट पर फीडिंग की कारवाही नियमित रूप से संचालित है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बिल्स सुनील कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संयुक्त कार्यालय अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक गरिमा सिंह सहित अन्य मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *