बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने आज कन्नौज नगर में स्थित माँ फूलमती मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं व प्रबंधन से संवाद कर सुझाव प्राप्त किये। माता फूलमती मंदिर पर 24 घंटे स्थायी पुलिस पिकेट व्यवस्था लगाने, मंदिर के आस पास के स्थलों पर प्रभावी पुलिस गश्त, असमाजिक तत्वों पर नज़र रखने व मंदिर के आस पास स्थलों की सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से शक्ति मोबाइल /नारी सुरक्षा दस्ता द्वारा प्रभावी गश्त करने का भी एसपी ने निर्देश दिया। बाद में पुलिस अधीक्षक ने माता फूलमती मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले को शांति और सद्भाव का आशीर्वाद मांगा। उनकी पूजा मन्दिर के मुख्य पुजारी शिखर मिश्रा ने स्वयं सम्पन्न कराई।