बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू कर दी। कन्नौज नगर पालिका में पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जबकि 25 वार्डों के लिए सभासद के 52 दावेदारों ने पहले ही दिन नामांकन पत्र खरीद लिए। हालांकि 25 में से 6 वार्ड ऐसे भी रहे, जिनसे कोई भी दावेदार पहले दिन पर्चा खरीदने नहीं पहुंचा। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान तहसील परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
सदर नगर पालिका के अध्यक्ष पद की कुर्सी हथियाने के लिए नेताओं और दावेदारों में सबसे अधिक होड मची हुई है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी को छोड़कर अब तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन पत्रों की खरीददारी कर ली गई। कन्नौज नगर पालिका के लिए सदर तहसील में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की गई, बिक्री 24 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस दौरान नगर पालिका परिषद कन्नौज के 25 वार्डों के लिए पहले दिन 52 नामांकन पत्रों की खरीददारी की गई। हालांकि 6 वार्डों से कोई भी दावेदार पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने नहीं पहुंचा।
जिन 6 वार्डों से कोई नामांकन पत्र खरीदने नहीं पहुंचा, उसमें वार्ड संख्या 6, वार्ड 13, वार्ड 20, वार्ड 21, वार्ड 23 और वार्ड 25 शामिल है। जबकि सबसे अधिक 8 नामांकन पत्र वार्ड 3 से खरीदे गए और वार्ड संख्या 2 से 7 नामांकन पत्रों की खरीददारी की गई। नामांकन पत्रों की बिक्री के दौरान तहसील परिसर में भारी फोर्स तैनात किया गया। यहां इंस्पेक्टर पूनम अवस्थी और ठठिया थानाध्यक्ष कमल भाटी के नेतृत्व में फोर्स मुस्तैद रहा।