कन्नौज : हिंदी और गणित में कमजोर बच्चो को चिन्हित कर विशेष पढ़ाई की व्यवस्था करें

शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम का निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई| जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि  टास्क फोर्स  के अंतर्गत जिन विभागों द्वारा स्कूलों में विजिट किया जाना है उनके साथ समन्वय स्थापित करें | इसमें सभी अधिकारी रुचि दिखाकर कार्य करें| उन्होंने कहा कि सभी के मोबाइल में प्रेरणा एप अपडेट रहना चाहिए| उन्होंने निर्देश दिए कि निपुण भारत के अंतर्गत सदर्शिका, शिक्षण योजना, शिक्षण सामग्री आदि के कार्य में जो रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें नोटिस जारी करें| इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए| जिन स्कूलों की स्थिति खराब है उन्हें चिन्हित करें औऱ अधिक फोकस करते हुए शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए| प्रत्येक दशा में बच्चों की शिक्षा अच्छी होनी चाहिए| बच्चों को निपुण बनाने के लिए जो बेहतर कर सकते हैं वह करें| निपुण भारत मिशन को एक मिशन के रुप में कार्य करने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चो का बेहतर भविष्य बनेगा।  

उन्होंने कहा कि विकास खण्ड वार ऐसे विद्यालय चिन्हित किये जायें जहाँ पर हिंदी एवं गणित में बच्चे कमजोर है, एआरपी की ड्यूटी लगाकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि संघर्षशील, माध्यम, सक्षम बच्चों को बनाने हेतु सभी ए0आर0पी0 स्कूलों पर विजिट करें और नई तकनीक के माध्यम से गणित को बताएं, निपुण ऐप का आकलन करें, स्कूलों में टारगेट दें कि इतने दिनों में कमजोर बच्चे को निपुण हो जाना चाहिए, स्कूलों के जो प्राचार्य है बच्चों का आकलन करें और नई-नई तकनीक अपनाकर बच्चों को मोटिवेट करें|

श्री शुक्ल ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर के तहत जिन विकासखण्ड के विद्यालयों में पानी की व्यवस्था, शौचालय, ब्लैक बोर्ड, किचन सेड, रैम्प, बिजली आदि   सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें।  कहा कि 19 पैरामीटर के अन्तर्गत सभी विद्यालयो में कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आधार वेरीफिकेशन नहीं हुआ है उसे समय से पूर्ण कर लिया जाए|

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण हटवाने की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

फर्रुखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस मे भोलेपुर निवासी संदीप सिंह ने दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *