मौखिक रूप से कहा गया कि उनसे 27 या 28 अप्रैल को पूंछताछ हो सकती है…
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मीडिया में चल रहीं खबरों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने डीबी लाइव के साथ बातचीत में बड़ा खुलासा किया था…मलिक ने कहा था कि जब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उन्हें काम के बदले 300 करोड़ रुपए की रिश्वत की पेशकश की गई थी… लेकिन मैंने इनकार कर दिया…. मलिक ने इस मामले में आरएसएस नेता राम माधव का नाम भी लिया था… जिन दोनों फाइलों का जिक्र मलिक ने किया उनमें से एक फाइल रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ी हुई थी… और सत्यपाल मलिक ने कहा कि इसे लेकर सीबीआई अब उनसे पूंछताछ करना चाहती है….. सीबीआई की ओर से कहा गया है कि उसे इस मामले में कुछ स्पष्टीकरण चाहिए।.. मलिक ने कहा कि उन्हें लिखित में नोटिस तो नहीं भेजा गया है… लेकिन मौखिक रूप से कहा गया कि उनसे 27 या 28 अप्रैल को पूंछताछ हो सकती है… इससे पहले डीबी लाइव से बातचीत करते हुए मलिक ने खुलासा किया था कि जब वो जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे तो उनके पास 2 फाइलें आई थीं…इन फाइलों में कुछ गैरकानूनी तौर-तरीके अपनाए गए थे…ऐसे में उनको ऑफर दिया गया था कि इन दोनों फाइलों पर साइन करने से उनको 300 करोड़ मिल सकते हैं…मलिक ने यहां तक कहा था कि आरएस नेता राम माधव जो उस समय बीजेपी में थे.. वो भी इस मामले में सिफारिश करने के लिए आए थे… राम माधव ने आकर कहा कि आपने ये क्यों कैंसिल कर दिया… मलिक के खुलासे के बाद से तमाम विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेर लिया है… और इस मामले में जवाब मांग रहे हैं… तो सीबीआई ने अब सत्यपाल मलिक से ही स्पष्टीकरण मांग लिया है।