फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए विभाग द्वारा आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 6 प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर नमूने संगृहित कर दो दुकानदारों को बगैर लाइसेंस प्राप्त कर प्रतिष्ठान चलाने का नोटिस दिया गया।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए विभाग के शैलेन्द्र रावत,अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा ने आज 6 प्रतिष्ठान मसेनी निकट दूध फेरी विक्रेता आदेश कुमार का मिश्रित दूध का नमूना भरा,पॉचालघाट चौराह स्थित नारायन प्रकाश की भैंस के दूध,रोहित दीक्षित व अशोक कुमार का मिश्रित दूध का नमूूना भरा,भोलेपुर स्थित ब्रजेश कुमार गुप्ता का पनीर का नमूना भरा,छोटी जेल चौराह स्थित महेश सिंह का पनीर का नमूना भरा। इसके अतिरिक्त दो प्रतिष्ठान आवास विकास स्थित अखिलेश शर्मा व परशुराम चौहान को बगैर लाइसेंस के प्रतिष्ठान चलाने में चालान नोटिस दिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …