विपक्षी एकता की कवायद : ममता बनर्जी से मिलने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश से मिले नीतीश,की गुफ्तगू

राष्ट्र हित में विपक्षी एकता वक्त की जरूरत : नीतीश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ मोर्चा बनाने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अभी किसी पद का दावेदार नहीं हूं।“ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं ने मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा, “सब लोग जब एकजुट हो जाएंगे। फिर हम लोग बैठकर तय कर लेंगे कि किसको नेता बनना है। एक बात मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। मैं देश के हित में काम करूंगा। बाकी सभी लोग भी मिलकर, एकजुट होकर काम करेंगे।“
नीतीश ने कहा, “हम आए ही हैं इसीलिए कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों की राय एक हो जाए, ताकि देश को आगे ले जाया जा सके। इस समय कोई काम नहीं हो रहा है, सिर्फ प्रचार-प्रसार हो रहा है।“ उन्होंने कहा, “पार्टियों के साथ बैठकर बातचीत हो रही है और हम मिलकर काम करेंगे, ताकि देश आगे बढ़े और देश को भाजपा से मुक्ति मिले। ये लोग देश के इतिहास को बदलने में जुटे हैं। हमारी सब लोगों से बातचीत पहले से हो रही है और इसका अच्छा परिणाम आएगा। सब लोग एक साथ मिलकर और सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेंगे, जो देशहित में अच्छा होगा।“
अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश का स्वागत करते हुए कहा, “जिस तरह से लोकतंत्र पर संकट है, उसे बचाने के लिए हम आगे आ रहे हैं। जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। बीजेपी हटे और देश बचे, उस अभियान में हम साथ हैं।“
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम पर निकले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। करीब 45 मिनट तक दोनो नेताओं के बीच चली बैठक के बाद श्री कुमार ने पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश को भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से बचाने के लिये वह ज्यादा से ज्यादा विपक्षी दलों को एक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उनकी सपा अध्यक्ष से बातचीत हुयी है। भाजपा सरकार जनहित और देशहित में कोई काम नहीं कर रही है बल्कि प्रचार प्रसार में लगी है। राष्ट्र हित में इस समय विपक्षी एकता की बहुत जरूरत है।

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी एकता में भागीदारी का संकेत देते हुये कहा “ भाजपा सरकार में लोकतंत्र और संविधान दोनो संकट में है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते मजदूर किसान गरीब वर्ग संकट में है। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाजपा को हटाने के लिये हम साथ है। भाजपा हटे देश बचे इस मुहिम में हम आपके साथ हैं। ”
श्री कुमार ने कहा कि यदि विपक्षी दल मिल कर काम करेंगे तो देश को भाजपा से मुक्ति मिलेगी। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा देश के इतिहास को बदलने का प्रयास कर रही है। अगले साल होने वाले ख्लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिये सभी विपक्षी दलों का एक होना जरूरी है। इसीलिये वह सबसे बातचीत पहले से ही कर रहे हैं और आगे भी बात करते रहेंगे। उनकी कोशिश है कि सारे दल एक साथ मिल कर लड़े जिससे सभी का फायदा होगा और देश का भला होगा।
जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष ने कहा “ जनहित में ंसारी पार्टियों को एकजुट करेंगे। सब एक जुट हो जायेंगे तो मिल जुल कर नेता का चुनाव कर लेंगे। हमको नेता नही बनना है। हम सबको सिर्फ एकजुट करने में लगे है। हम बस देशहित में काम करेंगे बाकी अन्य लोग मिल कर सब काम करेंगे। सब मिल कर प्रेम के साथ काम करेंगे तो परिणाम बहुत अच्छा होगा।”
लखनऊ में हल्की बारिश के बीच श्री नीतीश कुमार और श्री तेजस्वी यादव लखनऊ पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने की। पार्टी कार्यालय पर श्री अखिलेश् यादव ने गर्मजोशी से दोनो नेताओं का स्वागत बुके देकर किया। बाद में उनके बीच एक कमरे में चर्चा शुरू हुयी।
गौरतलब है कि श्री कुमार इससे पहले दिल्ली में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से भी मुलाकात कर चुके हैं। आज ही श्री कुमार ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। सपा ने पहले लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की बात कही थी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *