बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक आफाक खां के नेतृत्व में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान सराहनीय कार्य किये गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग-91(कानपुर-अलीगढ़)के समीप ग्राम वशीरापुर में ग्राम प्रधान के सहयोग से पंचायत भवन में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन यातायात प्रभारी द्वारा किया गया ।
कन्नौज से नवनिर्माणित राष्ट्रीय राजमार्ग -91 (कानपुर-अलीगढ़)के सम्पर्क में आने वाले गांवो में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्राम प्रधान वशीरापुर, कटरा योगेंद्र सिंह यादव के सहयोग से यातायात प्रभारी द्वारा अपनी यातायात पुलिस की टीम के साथ पंचायत भवन में ग्राम वासियो को एकत्र कराकर सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए नियम बताए गए ग्राम वासियों को साइकिलो में रेफलेक्टर टेप लगाने की सलाह दी गई तथा ट्रैक्टर ट्रालियो मे रेफलेक्टर टेप लगाने तथा ट्रैक्टर ट्रालियो पर सवारियां न ढोने के लिए जोर दिया गया गांव के नौजवानों को जो सेना/पुलिस की तैयारी के लिए सड़क के किनारे सूर्योदय के पहले दौड़ते है उन्हे सलाह दी कि रेडियमयक्त टीशर्ट /लोवर धारण करें ताकि वाहन चालको को दूर से ही दृष्टिगोचर हो जाए और आप दुर्घटना से बचे रहे, महिलाओं से प्रभारी द्वारा अपील की गयी कि सड़क को पार करते समय जेठ,ससुर,तथा गांव के बुजुर्गो को देखकर घूघंट काढने की जरुरत नही है बल्कि सड़क को सावधानी पूर्वक दाये-बाये देखकर ही पार करना है समस्त ग्राम वासियो से सड़क पार करने का नियम पूछा गया जिसका जवाब केवल एक नौ साल का बच्चा अनुज सिंह पुत्र श्री अरविन्द्र कुमार निवासी ग्राम वशीरापुर थाना व जिला कन्नौज द्वारा बिल्कुल सही बताया गया जिसको यातायात प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि अनुज सिंह को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कृत कराया जायेगा तथा सभी लोगो को अवगत कराया गया कि यातायात सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण हेतु यातायात निदेशालय लखनऊ उ0प्र0 के द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नम्बर 18001801490 व व्हाट्सएप नम्बर 9454402555 पर जानकारी देकर समस्या का निस्तारण करा सकते है । ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह यादव द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में आस-पास के स्कूल जो राष्ट्रीय राजमार्ग 91 के सम्पर्क में आते है वहां के विद्यार्थियों को यातायात प्रभारी व उनकी टीम को बुलाकर जागरुक कराया जायेगा ताकि विद्यार्थियों को दुर्घटनाओ से बचाया जा सके इस अवसर पर ग्राम प्रधान योगेन्द्र सिंह यादव, मुख्यआरक्षी राजवीर सिंह ,आरक्षी धनीराम व आरक्षी विवेकानन्द आदि मौजूद रहे तथा इसके अतिरिक्त यातायात प्रभारी द्वारा नगरपालिका कन्नौज के माध्यम से कन्नौज के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों जैसे अन्धा मोड के दोनो तरफ तिर्वा क्रासिंग पुलिस लाइन मोड़ मकरन्दनगर तिराहा आदि पर कनवेक्स मिरर लगवाये जा रहे है ताकि दुर्घटनाओ को रोका जा सके।