फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) घर में चल रही बेटे की बारात के बीच आज घर में रखे सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के मोहल्ला साहबगंज निवासी रामपाल राठौर के पुत्र दिलीप राठौर का गुरुवार को बेटे का विवाह होने वाला था। जिसकी तैयारियों जोरों पर चल रही थी। इस बीच रसोई में रखे सिलेण्डर में अचानक आग लग गई। जिससे घर तथा मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ही फायर बिग्रेड को बुलाया। जिससे आग पर काबू पाया गया।