फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव संचालन समिति में चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू पूर्व सांसद, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव, डॉ. नवल किशोर शाक्य, मो. इरफानुल हक कादरी को अध्यक्ष नामित किया है। इसके साथ ही सदर पालिका में प्रभारी का दायित्व पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित, डॉ. अरविन्द गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, महेंद्र कटियार व उमर खां को प्रभारी बनाया गया है। वहीं सरल दुबे सहित 15 सह प्रभारी बनाये गये हैं। इसी तरह से सभी नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद में प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये हैं।
श्रीयादव ने बताया कि आगामी 7 मई को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में फर्रुखाबाद आएंगे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …