‘‘जन-जन तक पहुचाएंगे भाजपा सरकार की योजनाएं’’
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रहे पूर्व मंत्री नरेंन्द्र सिहं यादव ने बीते दिन लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के समक्ष परिवार सहित भाजपा में शामिल होने के बाद मंगलवार को आवास विकास स्थिति भाजपा कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। जहां उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुचाएंगे।
कार्यालय पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, उनके बेटे सचिन सिहं यादव एंव जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नें जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पंहुचानें का कार्य करेंगें। इस दौरान सचिन सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव भी साथ रहे। सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, धीरेन्द्र वर्मा, मोहन अग्रवाल, विश्वास गुप्ता, राहुल राजपूत, सुगंध गंगवार, राजकुमार राठौर आदि मौजूद रहे।
इसके पूर्व भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार जनपद आ रहे पूर्व मंत्री नरेंन्द्र सिहं यादव का सीमा पर काली नदी पुल पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद कमालगंज में पूर्व चेयरमैन तरुण महेश्वरी के कार्यालय पर मौजूद भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिहं राठौर के नेत्रत्व में जोरदार स्वागत किया गया।