ठग शेरपुरिया के दिल्ली समेत कई ठिकानो पर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाठग संजय राय शेरपुरिया के कई ठिकानों पर ईडी की टीमों ने कल रात छापेमारी की है। मीडिया खबरों के अनुसार संजय राय शेरपुरिया के दिल्ली, बनारस, लखनऊ और गाजीपुर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ईडी ने खासकर दिल्ली में शेरपुरिया की कब्जा की गई संपत्तियों को खंगाला है। इन ठिकानों से शेरपुरिया की कंपनियों और एनजीओ से जुड़े हजारों दस्तावेज बरामद किए गए है। शेरपुरिया नेताओं का करीबी बताकर लोगों को ठगता था।
वहीं कांग्रेस ने ठगी के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ द्वारा संजय राय शेरपुरिया की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि सत्तापक्ष से नजदीकी दिखाकर इस व्यक्ति ने लोगों से लूट की है और ऐसे में सरकार में बैठे लोगों को इस पर जवाब देना चाहिए। एसटीएफ ने कुछ दिनों पहले शेरपुरिया को उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं की फोटो में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लगाने और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शेरपुरिया भारतीय जनता पार्टी के सिस्टम में कितना घुसा हुआ था, उसकी जानकारियां सामने आई हैं। शेरपुरिया पर आरोप लगा है कि उसने भारतीय स्टेट बैंक से 350 करोड़ रुपये का गबन किया है।’’ खेड़ा ने दावा किया, ‘‘शेरपुरिया ने रेस कोर्स रोड पर घर ले रखा था और उसका वाईफाई नेटवर्क भी ‘पीएमओ’ था…यह व्यक्ति नरेन्द्र मोदी जी के नाम का दुरुपयोग या सदुपयोग करके लोगों को लूट रहा था और प्रधानमंत्री को पता ही नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ‘ठग’ से 25 लाख रुपये का कर्ज लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि कौन जवाब देगा? प्रधानमंत्री जवाब देना चाहें, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जवाब देना चाहें, या सरकार का कोई और व्यक्ति जवाब देना चाहे, वो दे सकता है।’

Check Also

संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *