विधायक समेत कई राजनैतिक हस्तियों ने थामा सपा का दामन,पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला जारी

समाजवादी पार्टी को मजबूत करेगा हरिशंकर तिवारी का परिवार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं,नेताओं का अन्य दलों को छोडकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में रविवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने दो विधायक और एक पूर्व सांसद समेत एक दर्जन राजनीतिक हस्तियों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सपा में शामिल होने वालों में सबसे पहले संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चैबे उर्फ जय चैबे, गोरखपुर के प्रभावशाली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे व बसपा से निष्कासित विधायक विनय शंकर तिवारी समेत अन्य ने सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
इस दौरान सपा सुप्रीमों ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह अंग्रेज ‘डिवाइड एंड रूल’ के आधार पर शासन करते थे, उसी तरह आज भाजपा धर्म के नाम पर बांट कर और डरा-धमका कर शासन कर रही है। अब समाजवादियों के साथ अंबेडकरवादी भी आ गए हैं। 2022 में सपा की प्रचण्ड़ बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने यूपी की जनता को हमेशा लाइन में लगवाया। नोटबंदी में लाइन, खाद के लिए लाइन लगवाई। अब जनता ने मूड बना लिया है। जनता लाइन लगाकर इन्हें बाहर कर देगी। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को लेकर कार्यालय में अंदर से बाहर तक भारी भीड़ जुटी थी। लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं बची। यह देख अखिलेश ने कहा कि इतनी भीड़ अंदर से बाहर तक आ गई है कि जगह नहीं है। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि कहीं बुलडोजर सरकार का ध्यान इधर न आ जाए।
पूर्वांचल के बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विधायक विनय शंकर तिवारी और कुशल तिवारी ने बसपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि आज बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं। कन्नौज के मेरे पहले चुनाव में कुशल तिवारी भी साथ थे। अब समाजवादी पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।
सपा की सदस्यता लेने वाले नेता ये हैं-
-बीएसपी से निष्कासित विधायक विनय तिवारी
-बीएसपी से निष्कासित पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी,खलीलाबाद से बसपा से सांसद थे
-संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद से बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण चैबे उर्फ जय चैबे
-बीएसपी नेता संतोष तिवारी: संतोष तिवारी बसपा से गोंडा के करनैलगंज से प्रत्याशी रहे हैं। संतोष तिवारी गोंडा मंडल में बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। इनके साथ संजय दीक्षित भी सपा में शामिल हो गए।
-पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय
-किन्नर पायल: सपा किन्नर सभा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित
-ब्लाक प्रमुख संतोष पांडेय

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *