फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी की सहमति से समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश दिवाकर राका ने अपनी 35 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी, विधानसभा अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष की घोषणा की।
जिस मौके सदर विधानसभा एंव भोजपुर विधानसभा के दावेदार अरविन्द गुुप्ता व राशिद जमाल सिद्धिकी मौजूद रहे। दोनों नताओं ने सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि सरकार चुनावी राशन देकर आमजनमानस को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। हालांकि यह फ्री राशन महज चुनाव तक है, जिसके बाद यही भाजपा सरकार इसी जनता से दोगुने भाव में मनमाफिक राशि वसूलेगी। लेकिन जनता इनके चुनावी पैतरों को बाखूबी जानती है अब जनता ने मूड बना लिया है कि 2022 में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमालगंज राशिद जमाल सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता डॉ अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता डॉक्टर जेपी वर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बेंचेलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष मतीन खान, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, युवा नेता पंकज यादव, सत्यवीर सिंह, अरुण कठेरिया, अखिल कठेरिया,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
