कन्नौज : हर हॉल में स्वतंत्र और निष्पक्ष होगा निकाय चुनाव

राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रेक्षक ने दी गारन्टी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन, चुनाव का मतदान 11 मई और मतगणना 13 मई  को संपन्न होना है, जिसके लिए मतदान तथा मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न हो यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि मतगणना सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। आपके जो भी कार्यकर्ता है उन्हें सक्रिय करें कि समय से जाकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि कल 9 मई को शाम 5:00 बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। अनावश्यक रूप से किसी प्रकार की बाधा न डाली जाए। जो भी एजेंट बनाएं वह अनुभवी, समझदार हो। निष्पक्षता के लिए आयोग हमेशा तत्पर रहा है, आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्य किए जा रहे हैं इस कार्य को संपन्न कराए जाने हेतु पूरा तंत्र लगा हुआ है, किसी भी व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो, यदि किसी बूथ में किसी प्रकार की कमी आती है तो जिम्मेदार अधिकारी तत्काल पहुंच कर निस्तारण कराएंगे।

उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने की कोई सीमा नहीं होती इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं इसमें हम सब लोग मिलकर कार्य करेंगे। एजेंट को ऐसी जगह बैठाने की व्यवस्था की जाएगी जहां से स्ट्रांग रूम को आसानी से देख सके। चुनाव को संपन्न कराए जाने हेतु टेबल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे चुनाव की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि एजेंट की संतुष्टि हमारे लिए सर्वोपरि है, कानून व्यवस्था से लेकर मतदान कार्मिक की ट्रेनिंग आदि तक की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई है। पुलिस विभाग भी सतर्क है,किसी को डराना धमकाना किसी का अधिकार नहीं है|   

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार सहित विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *