निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी : आदर्श आचार संहिता का सख्ती से हो अनुपालन : प्रेक्षक सुरेन्द्र राम

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक सुरेन्द्र राम एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं आरओ तथा एआरओ के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस मौके पर प्रेक्षक सुरेंन्द्र राम ने निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि आप सभी अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। 10 मई को पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की दी गयी निर्वाचन सामग्री को चेक लिस्ट से मिलान कराकर ही उनको रवाना करायें, ताकि कोई सामग्री कम न हो। सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के एक दिन पूर्व रात में अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों की उपस्थित सुनिश्चित करायें। सभी मतदान कार्मिक बूथ पर ही रुकेगें, कोई भी मतदान कार्मिक बाहर नहीं जायेगा ना ही किसी के द्वारा दिया गया भोजन ग्रहण करेगा। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन बूथ भ्रमण के दौरान मतदान प्रतिशत अवश्य नोट करना सुनिश्चित करेंगे। यदि क्षेत्र के किसी भी बूथ से गड़बड़ी की सूचना मिलती है, की दशा में तत्काल मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान समाप्ति के पश्चात जब तक सभी पोलिंग पार्टियां अपनी मत पेटिका जमा नहीं कर देती है तब तक कोई भी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने घर नहीं जायेगा। प्रभारी अधिकारी मतपत्र पहले ही चेक कर लें कि जिस प्रत्याशी को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है वह मतपत्र में ठीक से छपा है अथवा नहीं। सभी आरओ व एआरओ स्ट्रांग रूम का विजिट कर चेक कर लें कि मत पेटिका के सापेक्ष स्ट्रांग रूम में उतने नम्बर पड़ गये है या नहीं। सभी आरओ व एआरओ निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न करायेंगे। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव न करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना कराना सुनिश्चित कराये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता के पास पर्ची नहीं है और वह निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटोयुक्त आईडी दिखाता है तो उसे वोट डालने से न रोका जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय में लगे सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी,अपर उप जिलाधिकारी, समस्त आरओ व एआरओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *