13 जनवरी को मोदी का कार्यक्रम है इसलिये 14 जनवरी को लगेगी आचार संहिता
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा के सदर सीट से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उमर खां के सपा में आने के बाद आज उनका आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ। जहां उमर खां और जिला पंचायत सदस्य डा0 सुबोध यादव मोदी सरकार पर जमकर बरसे।
इस अवसर पर डा0 सुबोध यादव ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव की लड़ाई जीतकर 2024 में मोदीजी को भी हटायेंगें। अगर लड़ाई हम लोग हार गये तो मोदीजी को नहीं हटा पाओगे और मोदीजी नहीं हटे तो पता नहीं देश का संविधान बचेगा या नहीं। हो सकता है 2024 में आप लोगों को वोट डालने का अधिकार ही न रहे। मैं आपको बता रहा हूं देश बहुत गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है। सभी लोग जुट जाइये। आज तारीख हो गई 14 और 14 जनवरी तक आचार संहिता लग जाएगी, हर परिस्थिति में लग जाएगी। 13 तारीख को मोदीजी का एक कार्यक्रम है नही ंतो यह 7 तारीख को ही लग जाती। चूंकि प्रधानमंत्रीजी का कार्यक्रम है। कुछ न कुछ घोषणायें करेगें। झूठ तो बोलते ही हैं वह झूठ बोलने के आदी हैं। यदि आचार संहिता लग जाएगी तो वह घोषणायें नहीं कर पायेंगे। इसलिए उन्हें कुछ बोलना होगा तो 13 तारीख तक तो आचार संहिता नहीं लगेगी। लेकिन यह तय है कि 13 से 20 तारीख के बीच में हर हाल में लग ही जाएगी। इसलिये आप लोग तैयार हो जाइये। आपके पास मात्र 30 दिन हैं। इन 30 दिनों पूरी ताकत से लग जाइये। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी,जिला महासचिव मंदीप यादव,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।