फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी अन्य पार्टियों की तरह अखिलेश यादव के चाचा एंव प्रसपा सुप्रीमों शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का आज भोजपुर विधानसभा में पार्टी की रीढ़ मजबूत करने के लिए सेक्टर प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति बनाई गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल यादव व मुख्यअतिथि भोजपुर विधानसभा की प्रमुख दावेदार अर्चना राठौर रहीं।
इस अवसर पर अर्चना राठौर ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जुट जंाए और पार्टी की रीढ़ को मजबूती प्रदान करने की कृपा करें। प्रसपा के बिना यूपी में किसी की सरकार नहीं बनेगी। चाचा शिवपाल की नीतियों को घर-घर तक पहुंचायें। बाबा जाने वाले हैं बदलाव की यूपी में बहार आने वाली है।
इस मौके पर युवजनसभा जिला अध्यक्ष विनय यादव, अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष खुर्शीद अनवर, प्रमुख महासचिव पीयूष राठौर, प्रदेश सचिव गीतेंद्र चैहान, यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष अभिषेक राठौर, युवजन सभा उपाध्यक्ष धीरेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …