अध्यादेश का टीएमसी विरोध करेगी- ममता बनर्जी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के अधिकारों को लेकर जारी अध्यादेश के खिलाफ खींचतान जारी है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी से सीएम केजरीवाल ने इस अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए समर्थन मांगा है। इस मुलाकात के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, संजय सिंह, आतिशी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों के तबादले के अधिकार का आदेश दिल्ली सरकार को दिया था, जिसे केंद्र सरकार ने वापस अध्यादेश लाकर पलट दिया था।
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2015 में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार से शक्ति छीनी थी, हमारी पावर को कम किया गया था। दिल्ली के लोगों ने 8 साल संघर्ष किया और सुप्रीम कोर्ट ने वापस दिल्ली सरकार को अधिकार दिया। जिसे केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर वापस पलट दिया। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं बनती है, वहां विधायकों को खरीदकर सरकार बनाने की कोशिश की जाती है और जहां बीजेपी विधायकों को खरीद नहीं पाती है वहां ईडी, सीबीआई को भेजकर विधायकों को डराया जाता है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्यसभा में अध्यादेश को रोकना होगा, अगर अध्यादेश रोक दिया तो ये 2024 का सेमीफाइनल होगा।
दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र द्वारा जारी अध्यादेश लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी इस अध्यादेश का विरोध करेगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर सभी दल साथ आकर राज्यसभा में इस अध्यादेश के खिलाफ वोट करें। आपको बता दें कि इस अध्यादेश के खिलाफ पूर्व में सीएम केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने इस अध्यादेश के खिलाफ समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …