सपा दलितों और पिछड़ों के लिए संघर्ष कर रही है : शिवपाल

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानपरिषद उप चुनाव में मतदान कर लौटे शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जीत हार कोई महत्व नहीं होती लेकिन प्रदेश में जो स्थिति चल रही है उसमें सपा ने जनता को संदेश देने के लिए चुनाव लड़ा है कि सपा दलितों और पिछड़ों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित समाज को पीछे करने का काम करती है वहीं सपा, दलितों और पिछड़े वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि जो लोग देश और प्रदेश को धोखा देने का काम करते हैं सपा उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से भाजपा को समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सबको पता चलेगा। इससे पहले सपा विधायकों काफिला शिवपाल के नेतृत्व में ही मतदान करने विधानभवन पहुंचा।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *