फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडब्ल द्वारा आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत खादय सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने 4 नमूने भरे। जिसमें अचरा नबावगंज स्थित आलीशान के प्रतिष्ठान से आइसकैण्डी घोल का नमूना भरा,कंपिल रोड मुबारिक नगर में अवधेश कुमार के प्रतिष्ठान से काली मिर्च साबुत का नमूना भरा गया,कंपिल के पट्टी मदारी पर अजीत कुमार के प्रतिष्ठान से कार्बोनाइटेड वाटर का नमूना भरा गया व नबावगंज में ब्लाक के सामने भईया लाल के प्रतिष्ठान से गोल गप्पे के तैयार पानी का नमूना भरा गया।
