सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में की तोहफो की बरसात

प्रधान को 5 तो जिला पंचायत को मिले 25 लाख के वित्तीय अधिकार

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों पर तोहफों की बरसात कर दी। इस अवसर पर उन्होंने 42,478 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण और 58,189 ग्राम सचिवालयों का शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कारों का भी वितरण किया।
समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्षों के वित्तीय अधिकार भी बढ़ा दिये हैं। उन्होंने घोषणा की कि ग्राम प्रधानों को वित्तीय अधिकारों को बढ़ाते हुए पांच लाख और जिला पंचायतों के वित्तीय अधिकारों को बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही विकास कार्य का स्टीमेट व एमबी अन्य विभागों के इंजीनियर बना सकेंगे। सीएम योगी ने ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्षों के मानदेय में भी वृद्धि कर दी है। उन्होंने मंच से कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों को भी अब प्रति बैठक मानदेय मिलेगा। वहीं क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों का भी मानदेय बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर गांव में ग्राम पंचायत कोष बनेगा। जनप्रतिनिधियों के निधन पर उनके स्वजनों को अनुकंपा धनराशि दी जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर ग्राम पंचायतों का पूरा सहयोग मिले तो यूपी के विकास को केंद्र, राज्य के साथ ही गांव से ट्रिपल इंजन की ताकत मिलेगी और प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने से प्रदेश सही दिशा में जा रहा है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश और समाज को सिर्फ स्मार्ट सिटी की ही नहीं बल्कि स्मार्ट गांव की भी आवश्यकता है। जरूरी है कि इस दिशा में काम किया जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट गांव बनाने के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं।
उन्होंने कहा कि गांव में रात होते ही, अंधेरा ढलते ही लाइट कउी व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही, दिन होते ही लाइट बंद करने की भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि अगर राज्य की सरकार और केंद्र की सरकार एक साथ मिलकर प्रयास प्रारंभ कर देंगी तो प्रदेश को विकास की राह पर दौड़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि देश का विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक कि ग्राम पंचायतों का सम्पूर्ण विकास नहीं हो जाता।
उन्होंने इसी के साथ सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि एक साथ मिलकर प्रदेश की सरकार को मजबूत बनाइए। प्रदेश प्रगति की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बेहतर होगा कि इसी के साथ आप भी अपना योगदान देकर प्रदेश और देश को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के साथ ही पहले पंचायत भवनों का भी विकास किया जाए। उसके बिना सब अधूरा है।

Check Also

विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *