भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा वाले घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 लोगों के लिए बयान

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस में दिल्ली पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है, क्योंकि महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी गोंडा में सांसद बृजभूषण सिंह के पैतृक निवास पहुंची, जहां एसआईटी ने करीब 12 लोगों से पूछताछ की है और उनके बयान दर्ज दर्ज किए।
इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं। जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है।
आपको बता दें कि, देश के जाने माने रेसलर्स कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ, एक महीने से ज्यादा दिनों से मोर्चा खोल रखा है। महिला पहलवानों ने सिंह के ऊपर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Check Also

संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *