फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका द्वारा जारी होर्डिंग रेट लिस्ट के विरोध में भाजपा नेता राहुल जैन अपने समर्थकों के साथ दूसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे है यह अनशन ईओ पालिका रविन्द्र कुमार के दफ्तर के ठीक सामने चल रहा है हालांकि अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है।
राहुल जैन कहते है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका के लिए होर्डिंग लगाने की निर्धारित रेट लिस्ट वार्षिक रुप में 5000 है जबकि वर्तमान ठेकेदार नियति ग्राफिक के मालिक अरविन्द पाण्डेय 36000 यानि 7 गुना वार्षिक किराया वसूल रहे है जिससे 50 परिवारों की रोटी छिन रही है।
