फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज के निर्देशन में चले मिलावट खोरो के विरुद्ध छापेमारी अभियान को सफल बनाते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार ने आज जिले में दो दुकानों से दूध के नमूने लिए।
मिली जानकारी के अनुसार कायमगंज रेलवे क्रांसिग स्थित झब्बूपुर में मुकेश कुमार के प्रतिष्ठान अर्पित ट्रेडर से नमस्ते इंण्डिया पैकेट दूध का नमूना लिया। जिसके उपरांत रुठौल कमालगंज स्थित वेद यादव के प्रतिष्ठान सीपी मिल्क चिलिंग सेंटर से मिश्रित दूध का नमूना लिया।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …