लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा का संगठन न बन पाने का आरोप लगाकर वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब अली अकबर ने मंगलवार को समर्थको के साथ पार्टी का दामन छोड कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ सकती है। इसलिए अपने समर्थकों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी की संगठनात्मक नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जिस दल में अभी तक संगठन तैयार नहीं हो पाया हो वह भाजपा से कैसे मुकाबला करेगी? इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम एवं प्रभारी प्रशासन दिनेश सिंह और शमीम खान ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …