मिशन 2022 : चाचा-भतीजे के बीच बनी बात, साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश और शिवपाल

अखिलेश के ऐलान के बाद सपा-प्रसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आज गुरुवार को चाचा शिवपाल यादव से मिलने के लिए लखनऊ स्थित उनके आवास पहुंचे। जहां करीब डेढ घंटे की वार्ता के बाद अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि प्रसपा और सपा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी। हालांकि दोनो के बीच बीते कई महीने से मोबाइल पर बात हो रही थी। मीडिया में खबर आते ही सपा-प्रसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड गई।

बताते चलें कि अखिलेश यादव ने कई बार सार्वजनिक मंच से कहा कि चाचा का पूरा सम्मान होगा, राजनीतिक लड़ाई में वह हमारे साथ रहेंगे। इतना ही नहीं अखिलेश ने शिवपाल के करीबी नेताओं को भी एडजस्ट करने का भी वायदा किया था।
अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। बुधवार को जौनपुर में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता को धोखा दिया है। सरकार के दावे और विज्ञापन झूठे हैं। सूचना मिल रही है कि तीन महीने में डीजल और पेट्रोल कंपनियों को 600 गुना फायदा हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा और खुशहाली आएगी। लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नहीं लगता है कि पूरी दुनिया में कहीं किसानों को कुचल दिया गया हो। कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *