घास काटने गये युवक की करेंट लगने से मौत

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) घास काटने गए युवक की समर की टूटी विद्युत केबिल द्वारा करंट लगने से मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया।

आपको बतादें कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव चिड़िया महोली निवासी 18 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र नन्हे लाल अपने दोस्त शेर सिंह पुत्र रामभजन के साथ घास लेनें के लिए गया था वहां समर के लिए गयी केबिल टूट के खेत में गिर गयी जिससे घास लेनें गये संदीप व शेर सिंह उसकी चपेट में आ गये संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल शेर सिंह का उपचार किया गया। सूचना मिलते ही मृतक संदीप कुमार की माँ भगवान श्री व पिता नन्हे लाल भी मौके पर पंहुच गये। वही चीख पुकार मच गयी। मृतक की मां भगवान श्री का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीएम गजराज सिंह, तहसीलदार कर्मवीर व दारोगा उदयवीर आदि मौके पर पंहुचे उन्होंने मौके पर पहुंच कर जाँच की।

Check Also

अमृतकाल में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला? : अखिलेश यादव

‘‘शिक्षक पर एफआईआर को लेकर अखिलेश यादव का भाजपा पर निशाना‘‘लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *