आलोक गुप्ता (राजेपुर)
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृतपुर क्षेत्र में डीएम संजय कुमार ने बाढ़ का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उप जिला अधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। डीएम ने कंचनपुर सबलपुर,अलापुर भटौली, मैं ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि कंचनपुर सबलपुर में बनी गौशाला में बाढ़ का पानी भरा हुआ है डीएम ने जिला पंचायत के सदस्यों को चेतावनी दी और कहा कि गाय को यहां से हटाए वही अलापुर भटौली में जगह खाली कराई जाए। और जिनके पट्टा पिछली बार के बाकी पड़े थे उनको जल्द से जल्द पट्टा कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा बाढ़ के साथ-साथ गौशाला का भी निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने कंचनपुर सबलपुर में बने गौशाला में पानी को देख नाराजगी व्यक्त की उन्होंने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मदद से तत्काल प्रभाव से गायों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए लोगों को पिछली बार दी गई पट्टे की जमीन पर जाने के निर्देश दिए।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …