रिटायर्ड आईएएस अरविंद कुमार बने विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष,आठ आईएएस के तबादले

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सेवानिवृत्त आईएएस अफसर अरविंद कुमार उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वह प्रमुख सचिव गृह और एसीएस ऊर्जा जैसे पदों पर रह चुके हैं और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास के पद से रिटायर हुए थे। आईएएस अरविंद कुमार औद्योगिक सेक्टर के मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं।
वहीं, तीन अन्य अफसरों की तैनाती में बदलाव किया गया है। आईएएस हरि प्रताप शाही यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आईएएस राकेश कुमार मिश्रा को जल निगम लखनऊ का प्रभारी प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आईएएस रवींद्र से जल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। वह नगर विकास विभाग के सचिव पद पर बने रहेंगे।
आईएएस आनंद कुमार सिंह को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ के पद पर नियुक्त किया गया है। वह अभी तक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। आईएएस कुणाल सिलकू को श्रम विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वह अभी तक पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। आईएएस प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस रीना सिंह को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। आईएएस संदीप कौर को महिला कल्याण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *