राजभर के एनडीए में शामिल होने पर शिवपाल का तंज : अभी कुछ दिन पहले मायावती को बना रहे थे प्रधानमंत्री

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,नेताओं का पाला बदलने का खेल भी शुरु हो गया है। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने अपनी शर्तो के साथ एनडीए से गठबंधन का ऐलान कर दिया है। जिस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राजभर पर बडा तंज कसा है और कहा कि अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। शिवपाल ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। वो कब कहां चले जाएं, उनका कोई भरोसा नहीं है। भविष्य में जहुराबाद से भी उनकी जमानत जब्त होगी। जहां से लड़ेंगे वहीं से हारेंगे। शिवपाल ने कहा कि एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा समाप्त हो गई है लेकिन वह कौशांबी में हमसे चुनाव हार गए।
दरअसल, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब राजभर ने कहा था कि यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद को एक होकर मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देना चाहिए इससे भाजपा की यूपी में करारी हार होगी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, रविवार को उन्होंने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया और कहा कि यूपी में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *