बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) केन्द्र में काबिज मोदी सरकार द्वारा सदन में पेश होने वाले बैंकों के निजीकरण विधेयक के विरोध में आज सभी बैंक कर्मचारी संगठनो ने दो दिनी राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रारम्भ की। इसी कड़ी में कन्नौज में यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के नेतृत्व में जीटी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर सभी बैंकों के करीब आधा सैकड़ा कर्मचारियों ने ‘‘बैंक बचाओं देश बचाओं‘‘ के नारों के साथ धरना देकर विरोध जताया और वित्तमंत्री मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये।
इस अवसर पर बैंकों के संगठनों के मुख्य वक्ता एंव कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम सबको यह बताना है कि हम शहीद भगत सिंह के खानदान से हैं हमारी नसों में इतना अंगार होना चाहिए। जितना फांसी के समय शहीद भगत सिंह की नसों में था। बैंकों का निजीकरण हम लोगों के लिए किसी फांसी से कम नहीं है। यह गले में फांसी कसने की मोदी सरकार की तैयारी है और हम इस फांसी के फंदे को काटकर सरकार को बताना चाहते है कि हार तब होती है जब हार को स्वीकार कर लिया जाता है। और जीत तब होती है जब जीत के लिए ठान लिया जाता है। हम पहले भी जीते थे और हम आज फिर जीतेगें। उन्होने यह भी बताया कि कल 17 दिसंबर को प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होगें।इसी बीच आर्यावर्त बैंक अधिकारी और आर्यावर्त बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने देश के वित्त सचिव को सम्बोधित एक ज्ञापन बैंक के क्षेत्रीय प्रवन्धक अमित रंजन शर्मा को सौंपा। ग्रामीण बैंक कैमिको ने ज्ञापन में कहा है कि बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में वे पूरी सामर्थ्य से शामिल है।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …